पैरिस: फ्रांस के पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हेनरी लेकोंटे ने कहा कि फ्रेंच ओपन अगर दर्शकों के बिना आयोजित किया जाएगा तो इस क्लेकोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट को रद कर देना चाहिए.
फ्रेंच टेनिस महासंघ ने इस टूर्नमेंट को कोरोना वायरस महामारी के चलते 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कराने का फैसला किया है, जो पहले 24 जून से 7 जून तक खेला जाना था.
फ्रांस के पूर्व टेनिस खिलाड़ी हेनरी लेकोंटे लेकोंटे ने कहा, 'खिलाड़ियों के लिए इससे निपटना मुश्किल होगा. यह एक राजनीतिक फैसला है. मुझे लगता है कि बंद स्टेडियम में कराने के बजाए इसे रद कर देना बेहतर होगा और इसे 2021 में नए सत्र में कराया जाए.'
इससे पहले फ्रांस टेनिस महासंघ के प्रमुख बर्नार्ड गुइडिसेली ने स्वीकार किया कि स्थगित हो चुके फ्रेंच ओपन का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा सकता है.
फ्रेंच ओपन का कोर्ट ( फाइल फोटो) उन्होंने कहा था कि, 'दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका इंतजार कर रहे हैं. खाली स्टेडियम में इसके आयोजन से व्यावसायिक मॉडल का एक हिस्सा- टीवी अधिकार (टूर्नमेंट के राजस्व के एक-तिहाई हिस्से से अधिक)- चलता रहेगा. इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती.'
गौरतलब है कि विम्बलडन के आयोजकों ने 2020 टूर्नमेंट रद कर दिया है, जबकि अमेरिकी ओपन अभी अपनी अगस्त-सितंबर की तारीख में ही आयोजित किया जाना है।.