मेलबर्न :अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हरा कर गुरुवार को फाइनल में जगह बना ली है. अब केनिन का फाइनल में मुकाबला या तो रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा या फिर गार्बिन मुगुरुजा से होगा. केनिन ने बार्टी को 7-6 (8/6), 7-5 से मात दी है.
21 वर्षीय केनिन ने कहा,"उनके साथ खेलना कठिन है, वो बहुत अच्छा खेलती हैं. मुझे पता था कि मुझे जीतने के लिए कोई रास्ता निकालना पड़ेगा. मैं स्पीचलेस हूं, सच कहूं मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा. मैंने ये सपना तब देखा था जब मैं पांच साल की थी.
यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी. मुझे वहां (कोर्ट पर) बहुत संघर्ष करना पड़ा था. उनके नंबर-1 होने के पीछे भी एक कारण है."आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने पहले सेट में जूझने के बाद चेक गणराज्य की सातवीं वरीय क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर यहां पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
एश्ले बार्टी बनाम सोफिया केनिन यह भी पढ़ें- मिताली राज की बायोपिक का पोस्टर हुआ लॉन्च, इस दिन फिल्म होगी रिलीज
वहीं, सोफिया केनिन ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेर के विजय अभियान पर रोक लगाकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने गैरवरीयता प्राप्त जाबेर को 6-4, 6-4 से हराया. मास्को में जन्मी 21 वर्षीय केनिन ने पिछले दौर में अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ को हराया था.