मेलबर्न: निक किर्गियोस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. इसके लिए हालांकि उन्हें शनिवार को मेलबर्न ऐरना पर तीसरे राउंड में रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ पांच सेटों तक पसीना बहाना पड़ा. स्थानिय खिलाड़ी किर्जियोस ने अंतत: ये मैच 6-2, 7-6 (7-5), 6-7 (6-8), 6-7 (7-9), 7-6 (10-8) से अपने नाम किया. मैच चार घंटे 25 मिनट तक चला.
Australian Open के चौथे राउंड में निक किर्गियोस के सामने होंगे नडाल, होगी कांटे की टक्कर - australian open
निक किर्गियोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में कारेन खाचानोव को हरा कर चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है. अब चौथे राउंड में उनका सामना राफेल नडाल से होगा.
ज्वेरेव और वावरिंका चौथे राउंड में पहुंचे
यह भी पढ़ें- 'अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी T20 विश्व कप 2021 के लिए भारत नहीं जाएंगे'
15वीं सीड वावरिंका ने भी अपने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. वावरिंका को 19वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर के खिलाफ मुकाबला खेलना था, लेकिन इस्नर मैच के बीच में ही रिटायर हो गए और वावरिंका को अगले दौर में प्रवेश मिल गया. इस्नर जब रिटायर हुए उस समय वावरिंका 6-4 से पहला सेट जीत चुका था जबकि दूसरे सेट में वह 4-1 से आगे था.