मेलबर्न :भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए येलेना ओस्टापेंको के साथ मिलकर मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि रोहन बोपन्ना क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.
Australian Open : लिएंडर पेस ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, दूसरे राउंड में बनाई जगह - लिएंडर पेस
लिएंडर पेस और येलेना ओस्टापेंको ने ऑस्ट्लियन ओपन के मिश्रित युगल का पहला मुकाबला जीत कर दूसरे दौर में जगह बना ली है.
फ्रेंच ओपन 2017 की चैंपियन पेस और ओस्टापेंको की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक घंटे और 27 मिनट में स्टोर्म सेंडर्स और मार्क पोलमैंस की स्थानीय वाइल्ड कार्डधारक जोड़ी को 6-7(4) 6-3 10-6 से हराया.
पेस अपने अंतिम ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा ले रहे हैं. वो पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पेशेवर सर्किट पर 2020 उनका अंतिम वर्ष होगा. अगले दौर में पेस और ओस्टापेंको का सामना अमेरिकी की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जेमी मरे से होगा जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में मार्सेलो मलो और बारबोरा स्ट्राइकोवा की शीर्ष वरीय जोड़ी को 3-6 6-4 10-7 से हराया.