मेलबर्न : रोहन बोपन्ना और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक की गुरुवार को यहां क्वॉर्टरफाइनल में सीधे सेटों में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. भारत और यूक्रेन की जोड़ी को 47 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में निकोला मेकटिच और बारबोरा क्रेसिकोवा की पांचवी वरीय जोड़ी के खिलाफ 0-6 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
Australian Open : पेस के बाद बोपन्ना भी हारे, भारतीय चुनौती हुई खत्म - rohan bopanna
रोहन बोपन्ना और नादिया किचेनोक ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गए. इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है.
Australian Open
यह भी पढ़ें- Australian Open : दूसरे राउंड में हारे लिएंडर पेस, खत्म हुई चुनौती
46 वर्षीय पेस और ओस्टापेंको को 2-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि ये मैच एक घंटे सात मिनट तक चला था. गौरतलब है कि पेस अपने अंतिम ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा ले रहे हैं. वो पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पेशेवर सर्किट पर 2020 उनका अंतिम वर्ष होगा.
Last Updated : Feb 28, 2020, 1:13 PM IST