दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open: जीत के साथ एश्ले बार्टी ने की ग्रैंडस्लैम में वापसी - एश्ले बार्टी news

एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में डंका कोविनिच को करारी शिकस्त दी.

Barty
Barty

By

Published : Feb 9, 2021, 4:48 PM IST

मेलबर्न :लगभग एक साल बाद ग्रैंडस्लैम मुकाबले में वापसी कर रही शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर के मैच में डंका कोविनिच को 6-0 6-0 से करारी शिकस्त दी.

पिछले साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सोफिया केनिन (चैम्पियन) से हार का सामना करने वाले बार्टी ने कोविड-19 महामारी के कारण यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था.

एश्ले बार्टी

उन्होंने पिछले साल फरवरी के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के वॉर्मआप के तौर पर खेले गए यारा वैली क्लासिक से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी.

बार्टी ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में कोविनिच की 28 असहज गलतियों की तुलना में सिर्फ पांच असहज गलतियां की. वह आठ में से छह ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में कामयाब रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details