दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना से पीड़ित प्रशिक्षकों के लिए फंड एकत्रित करेगा ATP - कोविड-19

एटीपी की इस योजना के तहत फैन्स को कई दिग्गज खिलाड़ियों से टेनिस के गुण सीखने का मौका मिलेगा. जिसमें बोरिस बेकर, डेरेन काहिल, ब्रैड गिल्बर्ट जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.

Tennis racket and ball
Tennis racket and ball

By

Published : Jun 9, 2020, 4:54 PM IST

मोनाको:एटीपी ने हाल हीं में कोविड-19 से प्रभावित कोच के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. एटीपी ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित कोच की मदद के लिए फंड एकत्रित करने का कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी एटीपी की वेबसाइट पर जारी मौजूद है.

इसकी जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले फैन्स को कई दिग्गज खिलाड़ियों से खेल के गुण सीखने का मौका मिलेगा.

टेनिस बॉल

इस लिस्ट में पॉल एनाकोन, बोरिस बेकर, डेरेन काहिल, ब्रैड गिल्बर्ट, गोरान इवानिसेविक, इवान लेंडल, इवान ल्युबिकिक, कार्लोस मोया, पैट्रिक मौरतोग्लू और मैरियन वाजदा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.

इससे मिलने वाली राशि एटीपी कोच प्रोग्राम के सदस्यों की मदद के लिए दी जाएगी. जिनका काम कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हुआ है. इसमें से एटीपी भी कुछ राशि कोविड-19 वैश्विक राहत कोष में देगा.

तीन सप्ताह के कार्यक्रम के लिए एटीपी ने बोली की प्रक्रिया शुरू कर दी है और ये 29 जून तक चलेगी.

बता दें कि हाल ही में एटीपी द्वारा मान्यता प्राप्त पराग्वे टेनिस फेडरेशन ने एक चैरिटी मैच की घोषणा की थी. फेचरेशन ने कहा था कि टेनिस के टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आयोजन सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा.

13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी. एक टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details