मेलबर्न:वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने कहा है कि स्पेन की टीम एटीपी कप को ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के तौर पर नहीं देख रही है. एटीपी कप इस साल से ही शुरू हो रहा है जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा.
नडाल ने कहा,"ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियां ग्रैंड स्लैम से एक सप्ताह पहले शुरू होंगी जब हम एडिलेड में टूर्नामेंट खेलेंगे."
साल का पहला ग्रैंड स्लैम 20 जनवरी से शुरू हो रहा है.