पेरिस: भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने आस्ट्रेलिया की एरिना रोड्रियोनोवा को 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना बुधवार को बेल्जियम की ग्रीट मिनन से होगा.
पहला सेट गंवाने वाली अंकिता ने अगले दो सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया और अब वह ग्रीट से भिड़ेंगी, जिन्होंने तीन सेटों तक चले मुकाबले में पोलैंड की उर्सजुला रदवांस्का को मात दी.
रोड्रियोनोवा डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में 125वें नंबर पर जबकि, अंकिता 182वें नंबर की खिलाड़ी हैं.