मेलबर्न :तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे को आठ फरवरी से यहां शुरू होने जा रहे साल के पहले ग्रैंड-स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार के उपविजेता मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 के पहले राउंड में पांच सेटों तक चले मुकाबले में स्पेन के रोबरटो बटिस्टा अगुट से हार का सामना करना पड़ा था.
टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रैग टिले ने कहा, "मेलबर्न में वापसी करने के लिए हम खुले हाथों से एंडी का स्वागत करते हैं. उनका रिटायरमेंट एक भावुक पल था. दो मुख्य सर्जरी से गुजरने के बाद उन्होंने फिर से वापसी की है और अब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 में आकर्षण का केंद्र होंगे."
33 साल के मरे को जनवरी के पहले सप्ताह में फलोरिडा में होने वाले डेलरे बीच एटीपी टूर्नामेंट के लिए भी वाइल्ड कार्ड दिया गया है. चोट के कारण मरे इस साल केवल सात आधिकारिक मैच ही खेल पाए थे.
लेकिन कोरोनावायरस के बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की है. मरे ने ब्रिट्स प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट में डेन इवांस को सीधे सेटों में मात दे कर दो महीनों में अपनी पहली जीत हासिल की है.