वाशिंगटन: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा है कि यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा.
ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा. क्योमो ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी.
उन्होंने कहा, "अमेरिका ओपन क्वीन्स में 31 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. यूएसटीए खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाएंगे."हालांकि इस बारे में यूएसीटए की तरफ से बाद में कोई अधिकारिक बयान किया जाएगा.इस बीच, यूएसटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक माइक डॉवसे ने एक बयान में कहा, "हम अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं कि न्यूयॉर्क के गवर्नर क्योमो ने यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 2020 अमेरिका ओपन और 2020 वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन की मेजबानी करने को मंजूरी दे दी है."
कई टूर्नामेंट्स में फैंस को मिली इजाजत
बता दें कि टेनिस फैंस को इस बात का ज्यादा दुख मनाने की जरूरत नहीं हैैं क्योंकि कई टेनिस टूर्नामेंट्स में फैंस को उसका हिस्सा बनने की इजाजत दे दी गई है. इससे पहले खेले गए पराग्वे टेनिस एसोसिएशन के चैरिटी मैच में फैंस को आने की इजाजत दे दी गई थी वहीं अब खेलों में कुछ-कुछ छूट दी जा रही है.