दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे डे मिनयुएर - Alex de minuier WITHDRAW HIS NAME FROM AUSTRALIAN OPEN DUE TO INJURY

ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेने के बाद एलेक्स डे मिनयुएर ने कहा, 'अपने घर में खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम से नाम वापस लेना मेरे लिए काफी दुखद है.'

WITHDRAWN
WITHDRAWN

By

Published : Jan 16, 2020, 4:32 PM IST

मेलबर्न:एलेक्स डे मिनयुएर को चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेना पड़ा है.

उन्होंने एबडोमिनल में परेशानी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. इसी चोट के कारण डे मिनयुएर ने ऐडिलेड इंटरनेशनल में न खेलने का फैसला किया था. तीन साल में ये दूसरी बार है जब इस चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है.

एलेक्स डे मिनयुएर
डे मिनयुएर ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ये अच्छी बात नहीं है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. जाहिर सी बात है कि मैंने एक सप्ताह की छुट्टी ली थी और मैं कड़ी मेहनत करने वाला था लेकिन अपने घर में खेले जाने वाले ग्रैंडस्लैम से नाम वापस लेना दुखद है."

ये भी पढ़े- सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह

डे मिनयुएर पिछले साल इस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड तक पहुंचे थे जहां वे स्पेन के राफेल नडाल से हार गए थे.

चोट को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा, "ये पुरानी जगह नई चोट है. मैं खेलूंगा तो मुझे जोखिम हो सकता है. हो सकता है कि ये और खराब हो जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details