शारजाह: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को अपने दोनों में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश भी पहले दो मैच हार चुकी है.
ये भी पढ़ें- David Warner PC: जिस काम से 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, वही वार्नर भी करने चले थे
टीमें इस प्रकार हैं-
बांग्लादेश इलेवन: महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महेदी हसन, नसुम अहमद/शमीम हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान और शोरफुल इस्लाम.
वेस्टइंडीज इलेवन: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसेन, रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेस और ओशाने थॉमस.