दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympic: स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपए देगी योगी सरकार - टोक्यो ओलंपिक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे यूपी के खिलाड़ियों को जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार 6 करोड़ रुपए देने का एलान की है.

olympic games  Tokyo Olympic  Tokyo Olympic 2020  सीएम योगी आदित्यनाथ  उत्तर प्रदेश सरकार  टोक्यो ओलंपिक  स्वर्ण पदक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 12, 2021, 7:51 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए मोटी नकद पुरस्कारों की घोषणा की है. टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को राज्य सरकार की ओर से 6 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश 4 करोड़ रुपए और 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को राज्य सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर मिलेंगे 2 करोड़, CM हेमंत सोरेन का एलान

सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, टीम खेलों में खिलाड़ियों के लिए योगी सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमश 3 करोड़ रुपए, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया है.

यूपी सरकार 'खूब खेलो, खूब बढ़ो' अभियान के तहत खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर रही है.

यह भी पढ़ें:केजरीवाल सरकार का तोहफा, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को मिलेगा 3 करोड़

प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कोच भी नियुक्त किए गए हैं. छात्रावासों में खिलाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के साथ ही प्रदेश में नए स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details