दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL-7: कड़े मुकाबले में यूपी ने बेंगलुरू को दी मात - प्रो कबड्डी लीग

प्रो कबड्डी लीग के एक रोमांचक मैच में यूपी योद्धा ने बैंगलुरू बुल्स को 35-33 से हराया.

PKL-7

By

Published : Aug 12, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:45 PM IST

अहमदाबाद: यूपी योद्धा ने अंतिम समय में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सोमवार को इका एरेना में प्रो कबड्डी लीग के सीजन-7 के रोमांचक मुकाबले में बैंगलुरू बुल्स को 35-33 से हरा दिया. पहले हाफ की शुरुआत में जहां बेंगलुरू ने अपना दमखम दिखाया तो दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने बेंगलुरू की एक न चलने दी.

चार मिनट का ही खेल हुआ था कि बेंगलुरू ने 6-1 की बढ़त ले ली. मोनू गोयत ने रोहित कुमार को आउट कर दो अंक लिए और फिर सफल रेड मारकर यूपी के खाते में कुल पांच अंक कर दिए. बेंगलुरू ने किसी तरह 15वें मिनट तक अपनी बढ़त को बनाए रखा लेकिन यूपी के डिफेंस ने 16वें मिनट में बेंगलुरू को ऑल आउट कर स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया. पहले हाफ का अंत 15-15 के स्कोर के साथ हुआ.

बेंगलुरू ने दूसरे हाफ की शुरुआत में 17-16 की बढ़त ली. यूपी के रेडर मोहसेन माघसाउदाउलो ने यूपी को 26वें मिनट में 19-18 से आगे कर दिया. यहां से यूपी ने अपनी बढ़त को बढा दिया और 27-21 से आगे हो गई.

मैच के दौरान यूपी योद्धा और बैंगलुरू बुल्स के खिलाड़ी

अंत में बेंगलुरू ने अंकों के अंतर को कम तो किया लेकिन वह हार नहीं टाल सकी.

यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने नौ और गोयत ने आठ अंक लिए. पवन सेहरावत ने बेंगलुरू के लिए सबसे ज्यादा 15 अंक हासिल किए. उनके अलावा बेंगलुरू का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details