लंदन:चीन की शीर्ष महिला एकल टेनिस खिलाड़ी झांग शुआई को नॉटिंघम ओपन के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में टेरेजा मार्टिनकोवा से 6-2, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा. 33 साल की झांग पिछले साल टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं और उन्होंने इस साल के अभियान की शुरुआत ग्रास-कोर्ट इवेंट में महिला एकल में चौथी वरीयता प्राप्त के रूप में की थी.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो राउंड पास करने के बाद, चीन की दुनिया की 41वें नंबर की खिलाड़ी शुक्रवार को सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं क्योंकि उन्हें दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की मार्टिनकोवा से हार का सामना करना पड़ा था.