दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WFI Controversy : इधर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना, उधर भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक - जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन

कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. उधर खेल मंत्रालय ने अगले महीने होने वाले भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी है.

Wrestlers perform at Jantar Mantar
जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 24, 2023, 3:51 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय कुश्ती संघ विवाद में भारतीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी है. ये चुनाव मई माह में होने वाले थे. ये फैसला तब लिया गया है, जब भारत के शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दोबारा जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. खेल मंत्रालय की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) एक एडहॉक कमेटी बनाएगी. यह कमेटी 45 दिनों के भीतर रेसलर फेडरेशन का चुनाव करवाएगी. इसके अलावा कमेटी ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन और फेडरेशन का रोज का कामकाज देखेगी.

वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य शीर्ष भारतीय पहलवानों ने रविवार से दिल्ली के जंतर-मंतर में दोबारा धरना देना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पहलावानों के आरोपों के तहत उन्हें धमकियां दी गई. जिसके बाद एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना देते हुए पूरी रात बिताई. पहलवानों ने सोशल माडिया पर मैसेज शेयर करते हुए दूसरे पहलवानों और लोगों से सोमवार को जंतर-मंतर पर आने की अपील भी की.

वहीं, रविवार को पहलवान विनेश फोगाट ने फुटपाथ पर सोते हुए पहलवानों की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'पोडियम से फुटपाथ तक? आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में?. इस पोस्ट पर कई लोगों ने सरकार और बृजभूषण शरण सिंह की कड़ी आलोचना भी की.

वहीं, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित इन्वेस्टिगेशन कमेटी से रिपोर्ट मांगी है. एक सीनियर अफसर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ 7 शिकायतें मिली हैं. सभी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. उधर पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की जांच को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःWFI Controversy : जंतर-मंतर पर दोबारा धरना देने पहुंचे पहलवान, जानें कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details