नई दिल्ली :भारतीय कुश्ती संघ विवाद में भारतीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी है. ये चुनाव मई माह में होने वाले थे. ये फैसला तब लिया गया है, जब भारत के शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दोबारा जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. खेल मंत्रालय की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) एक एडहॉक कमेटी बनाएगी. यह कमेटी 45 दिनों के भीतर रेसलर फेडरेशन का चुनाव करवाएगी. इसके अलावा कमेटी ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन और फेडरेशन का रोज का कामकाज देखेगी.
वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य शीर्ष भारतीय पहलवानों ने रविवार से दिल्ली के जंतर-मंतर में दोबारा धरना देना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पहलावानों के आरोपों के तहत उन्हें धमकियां दी गई. जिसके बाद एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना देते हुए पूरी रात बिताई. पहलवानों ने सोशल माडिया पर मैसेज शेयर करते हुए दूसरे पहलवानों और लोगों से सोमवार को जंतर-मंतर पर आने की अपील भी की.