दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व चैंपियनशिप: सिमोना बाइल्स ने जीता 25वां मेडल, विताली शेरबो का रिकॉर्ड तोड़ा

वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमेरिका की जिम्नैस्ट सिमोन बाइल्स ने बैलेंस बीम और फ्लोर एक्सरसाइज का गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया. उन्होंने बेलारूस के पुरुष जिम्नैस्ट विताली शेरबो के 23 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ा.

simone biles

By

Published : Oct 13, 2019, 11:36 PM IST

स्टटगार्ड (जर्मनी): जिम्नैस्टिक क्वीन अमेरिका की सिमोन बाइल्स ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया और वे ओवरऑल सबसे ज्यादा विश्व पदक जीतने वालीं जिम्नैस्ट बन गईं. उन्होंने बैलेंस बीम और फ्लोर एक्सरसाइज का गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया.

बाइल्स ने बीम स्पर्धा पर मेडल जीतकर बेलारूस के पुरुष जिम्नैस्ट विताली शेरबो के 23 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ा और अपने करियर का 24वां वर्ल्ड मेडल जीता. इसके 2 घंटे बाद ही उन्होंने 25वां विश्व खिताब जीता. उन्होंने बीम पर 15.066 का स्कोर किया और गोल्ड जीता. चीन की लियु टिंगटिंग ने 14.433 के स्कोर के साथ सिल्वर और ली शिजिया ने 14.3 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

लियु टिंगटिंग ने सिल्वर और ली शिजिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

अमेरिकी स्टार जिम्नैस्ट ने फ्लोर एक्सरसाइज का गोल्ड मेडल 15.133 के स्कोर के साथ जीता. अमेरिका की उनकी साथी सुनिसा ने सिल्वर और रूस की एंजेलिना मेलनिकोवा ने ब्रॉन्ज जीता.

सिमोन बाइल्स ने जीता 25वां मेडल

बाइल्स ने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5 इवेंट जीते हैं, उन्होंने मंगलवार को टीम इवेंट का गोल्ड मेडल भी जीता था. शनिवार को उन्होंने वॉल्ट फाइनल में वर्ल्ड चैंपियनशिप के अपने करियर का 17वां खिताब जीता था. अब उनके सबसे ज्यादा वर्ल्ड गोल्ड मेडल भी हो गए हैं. उनके करियर के 25 वर्ल्ड मेडल में से 19 गोल्ड हैं जबकि शेरबो के ओवरऑल 23 मेडल में से केवल 12 ही गोल्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details