दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व मुक्केबाजी परिषद ने भारत समिति के गठन की घोषणा की

विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) के साथ मिलकर भारत समिति के गठन की घोषणा की.

World Boxing Council  World Boxing Council announces  विश्व मुक्केबाजी परिषद  भारत समिति का गठन  Committee  WBC  मुक्केबाज  boxer  Sports  Sports Boxing WBC India
विश्व मुक्केबाजी परिषद

By

Published : Aug 12, 2021, 12:12 PM IST

नई दिल्ली:विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) के साथ मिलकर भारत समिति के गठन की घोषणा की. समिति का लक्ष्य क्षेत्र के उभरते हुए पेशेवर मुक्केबाजों को घरेलू चैंपियनशिप में सफलता का रास्ता दिखाना और भारतीय मुक्केबाजों को अधिक वैश्विक संभावनाएं मुहैया कराना है. इसके लिए डब्ल्यूबीसी इंडिया के मंच का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसके अलावा डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजों की सुरक्षा पर जोर देगा और पुरुष तथा महिला दोनों मुक्केबाजों के लिए रैंकिंग प्रणाली लागू करेगा. डब्ल्यूबीसी अध्यक्ष मॉरिसियो सुलेमान ने बयान में कहा, भारत में मुक्केबाजी के नए आयाम का गवाह बनने का मुझे बेहद गर्व है.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज

डब्ल्यूबीसी इस गौरवपूर्ण खेल राष्ट्र की समृद्ध विरासत को मान्यता देता है, जहां पिछले कई साल में हमें कई भारतीय मुक्केबाजों को डब्ल्यूबीसी और डब्ल्यूबीसी से मान्यता प्राप्त चैंपयिनशिप का खिताब जीतते हुए देख चुके हैं.

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए आईबीसी अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने कहा, भारतीय मुक्केबाजों ने कड़ी मेहनत की है और हाल के साल में पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट पर छाप छोड़नी शुरू की है. डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप सही दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details