नई दिल्ली:विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) के साथ मिलकर भारत समिति के गठन की घोषणा की. समिति का लक्ष्य क्षेत्र के उभरते हुए पेशेवर मुक्केबाजों को घरेलू चैंपियनशिप में सफलता का रास्ता दिखाना और भारतीय मुक्केबाजों को अधिक वैश्विक संभावनाएं मुहैया कराना है. इसके लिए डब्ल्यूबीसी इंडिया के मंच का इस्तेमाल किया जाएगा.
इसके अलावा डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजों की सुरक्षा पर जोर देगा और पुरुष तथा महिला दोनों मुक्केबाजों के लिए रैंकिंग प्रणाली लागू करेगा. डब्ल्यूबीसी अध्यक्ष मॉरिसियो सुलेमान ने बयान में कहा, भारत में मुक्केबाजी के नए आयाम का गवाह बनने का मुझे बेहद गर्व है.