दोहा: भारत के शॉट पुट स्टार तेजिंदर पाल सिंह तूर और 1500 मीटर धावक जिंसन जॉनसन दोहा में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं.
2018 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले तेजिंदर ने क्वालिफिकेशन राउंड में बेहद विश्वसनीय प्रदर्शन किया, लेकिन प्रतियोगिता में बने रहने के लिए शीर्ष 12 में जगह बनाने में असफल रहे.
24 वर्षीय तेजिंदर ने अपने पहले प्रयास में 20.43 मीटर का थ्रो किया, जो उनके सीजन का सर्वश्रेष्ठ था. हालाकि, वह इसे बनाए रखने में असफल रहे क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे दौर में अवैध थ्रो किया. जबकि तीसरे में 19.55 मीटर की दूरी तय की.
शॉट पुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा से बाहर हुए जिन्सन जॉनसन
वो क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप बी में आठवें और कुल 34 प्रतियोगियों में से 18 वें स्थान पर रहे. विश्व चैंपियन रह चुके न्यूजीलैंड के टॉमस वाल्श ने 21.92 मीटर की थ्रो के साथ फाइनल में पहुंचे.