दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनिशप: दिना एशेर स्मिथ ने गोल्ड मेडल जीत खत्म किया 36 साल का इंतजार

विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनिशप में दिना एशेर स्मिथ ने 200 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 23 साल की एशेर स्मिथ विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में 100 मीटर या 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला ऐथलीट बन गईं.

World Athletics Championship

By

Published : Oct 3, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 10:37 PM IST

दोहा: दिना एशेर स्मिथ ने बुधवार को यहां विश्व चैंपियनिशप की 200 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर ब्रिटेन का 36 साल का इंतजार खत्म किया. उन्होंने 200 मीटर में दबदबा बनाते हुए 21.88 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया.

इस तरह 23 साल की एशेर स्मिथ विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में 100 मीटर या 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला ऐथलीट बन गईं. अमेरिका की ब्रिटनी ब्राउन ने 22.22 सेकंड के समय से दूसरा और स्विट्जरलैंड की मुजींगा काम्बुंद्जी ने 22.51 सेकंड से तीसरा स्थान हासिल किया.

वीडियो

इंग्लिश ऐथलीट ने जैसे ही रेस पूरी की वे इमोशनल हो गईं. ट्रैक पर ही अन्य ऐथलीटों से गले मिलते वक्त उन्हें आंसू पोछते देखा जा सकता था. इसके बाद जब वे देश का झंडा लेकर अपनी मां के पास पहुंचीं तब भी उनके आंखों से आंसू निकल रहे थे. इस ऐतिहासिक पल का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिना एशेर स्मिथ

होलोवे ने 110 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में 13.10 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला. ओलंपिक और मौजूदा विश्व चैंपियन ओमर मैकलियोड अंत में होलोव के करीब पहुंच रही थी, लेकिन वे अंतिम बैरियर पर गिर गईं.

वर्ष 2015 की विश्व चैंपियन सरगे शुबेंकोव ने 13.15 सेकंड से सिल्वर मेडल जीता और फ्रांस की पास्कल मार्टिनोट लागार्डे ने 13.18 सेकंड से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Last Updated : Oct 3, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details