नई दिल्ली :डब्ल्यूएफआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का नाम दिया है. वहीं, अर्जुना अवॉर्ड के लिए फेडरेशन ने राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या काकरान और पूजा धांडा का नाम दिया है. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए विंरेंद्र कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार का नामांकन हुआ है. साथ ही ध्यानाचंद वॉर्ड के लिए भीम सिंह और जय प्रकाश का नाम सामने आया है.
आपको बता दें कि खेल जगत में सबसे सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद अवॉर्ड हैं. ये अवार्ड खेलों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करे वाले खिलाड़ियों को ही दिया जाता है.
क्या होता है राजीव गांधी खेल रत्न?
राजीव गांधी खेल रत्न सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिया जाता है. जिसे ये अवॉर्ड मिलता है उसे 7.5 लाख रुपये और एक मेडल मिलता है.
किसे मिलता है अर्जुन अवॉर्ड?