दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WFI ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश की

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने आज राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानाचंद अवॉर्ड के लिए कुछ खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की है.

phogat

By

Published : Apr 29, 2019, 1:29 PM IST

नई दिल्ली :डब्ल्यूएफआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का नाम दिया है. वहीं, अर्जुना अवॉर्ड के लिए फेडरेशन ने राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या काकरान और पूजा धांडा का नाम दिया है. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए विंरेंद्र कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार का नामांकन हुआ है. साथ ही ध्यानाचंद वॉर्ड के लिए भीम सिंह और जय प्रकाश का नाम सामने आया है.

आपको बता दें कि खेल जगत में सबसे सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद अवॉर्ड हैं. ये अवार्ड खेलों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करे वाले खिलाड़ियों को ही दिया जाता है.

बजरंग पूनिया

क्या होता है राजीव गांधी खेल रत्न?

राजीव गांधी खेल रत्न सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिया जाता है. जिसे ये अवॉर्ड मिलता है उसे 7.5 लाख रुपये और एक मेडल मिलता है.

किसे मिलता है अर्जुन अवॉर्ड?

अर्जुन अवॉर्ड उस खिलाड़ी को मिलता है जिसने लगाताक चार सालों तक उतकृष्ट खेल दिखाया हो. ये अवॉर्ड पाने वाले को 5 लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र मिलता है.

क्या होता है द्रोणाचार्य अवॉर्ड?

द्रोणाचार्य अवॉर्ड खिलाड़ी के कोच को दिया जाता है. खेल जगत में किसी खिलाड़ी के लिए कोच के मूल्यवान योगदान देने वाले को मिलता है. अवॉर्डी को पांच लाख रुपये और सर्टिफिकेट मिलता है.

किसे मिलता है ध्यानाचंद अवॉर्ड?

ध्यानाचंद अवॉर्ड उस खिलाड़ी को मिलता है जिसने आजीवन खेल में अपना योगदान दिया हो. इसके विजेता को पांच लाख रुपये और एक सर्टिफिकेट दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details