दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

16 साल के भारोत्तोलक गुरुनायडू सनापति विश्व युवा चैंपियन बने - मैक्सिको

गुरुनायडू सेनापति मेक्सिको के लियोन में चल रही आईडब्ल्यूएफ यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले वेटलिफ्टर बने. 16 साल के इस वेटलिफ्टर ने लड़कों के 55 किलो भार वर्ग में कुले 230 किलो (104किग्रा+126किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Weightlifting News  World Youth Championship  IWF  Gurunaidu Sanapathy  becomes world youth champion  आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैंपियनशिप  रुनायडू सनापति  मैक्सिको  gold medal
Gurunaidu Sanapathy

By

Published : Jun 13, 2022, 3:13 PM IST

लियोन:रुनायडू सनापति मैक्सिको के लियोन में चल रही आईडब्ल्यूएफ (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ) विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक बन गए हैं. इस 16 साल के भारोत्तोलक ने रविवार देर रात 55 किग्रा भार वर्ग में 230 किग्रा (104 किग्रा और 126 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ सोने का तमगा जीता.

एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2020 के कांस्य पदक विजेता सनापति शीर्ष पर रहे. सऊदी अरब के अली मजीद 229 किग्रा (105 किग्रा और 124 किग्रा) दूसरे तथा कजाकिस्तान के येरासिल उमरोव 224 किग्रा (100 किग्रा और 124 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें:ऐश्वर्या ने 6.73 मीटर की कूद लगाई, किसी भारतीय महिला एथलीट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास

सनापति के अलावा भारत की सौम्या एस दलवी ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. महाराष्ट्र की दलवी ने लड़कियों के 45 किग्रा में 148 किग्रा (65 किग्रा और 83 किग्रा) भार उठाकर फिलीपींस की रोज ए रामोस – 155 किग्रा (70 किग्रा और 85 किग्रा) तथा वेनेजुएला की केर्लिस एम मोंटिला – 153 किग्रा (71 किग्रा और 82 किग्रा) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया.

इस स्पर्धा में भाग लेने वाली एक अन्य भारतीय खिलाड़ी आर भवानी 132 किग्रा (57 किग्रा और 75 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ आठवें स्थान पर रही. भारत इस प्रतियोगिता में अब तक चार पदक जीत चुका है. प्रतियोगिता के पहले दिन आकांक्षा किशोर व्यावरे और विजय प्रजापति ने अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details