दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हमें और अच्छा करना होगा'

चिराग शेट्टी ने फ्रेंच ओपन में सिल्वर मेडल हासिल करने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'भविष्य में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हमें और ज्यादा अच्छा करना होगा.'

Chirag shetty

By

Published : Oct 28, 2019, 3:34 PM IST

पेरिस: भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने कहा है कि वह फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने खेल से खुश हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए और उन्हें और अच्छा करना होगा.

चिराग और सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को रविवार रात को खेले गए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी को फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फेरनाल्दी गिडियोन और केविन संजया सुकामुल्जो के हाथों हार मिली. 35 मिनट तक चले मुकाबले में मार्कस और संजया ने अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों को 21-18, 21-16 से हराया.

चिराग और सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी

चिराग ने ट्विटर पर लिखा, "फ्रेंच ओपन के अपने पहले वर्ल्ड टूर 750 फाइनल में उपविजेता. इस सप्ताह हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं खुश हूं. लेकिन निश्चित रूप से, परिणाम संतोषजनक नहीं है. भविष्य में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हमें और ज्यादा अच्छा करना होगा."

दुनिया के टॉप इंडोनेशियाई जोड़ीदारों और 11वें रैंक्ड भारतीय जोड़ीदारों के बीच यह अब तक का सातवां मुकाबला था. हर बार भारतीय जोड़ीदारों को मुंह की खानी पड़ी.

2018 के फ्रेंच ओपन में भारतीय जोड़ीदार मार्कस और संजया से हार गए थे. यह अलग बात है कि बीते साल उन्हें सेमीफाइनल में हार मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details