दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देखिए मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच हुए मुकाबले की Highlights - निकहत जरीन

मैरी कॉम ने निकहत जरीन को 9-1 से हरा चीन में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर के ट्रायल्स के लिए अपना स्थान पक्का किया.

मैरी कॉम
मैरी कॉम

By

Published : Dec 28, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 5:18 PM IST

दिल्ली: छह बार की विश्व विजेता मैरी कॉम ने शनिवार को ओलम्पिक क्वालीफायर के ट्रायल्स के फाइनल में महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन को 9-1 से हरा दिया है.

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई ट्रायल्स में मैरी कॉम ने दमदार खेल दिखाते हुए निकहत को पटखनी दी.

देखिए वीडियो

इस भारवर्ग में दो दिन तक चली ट्रायल्स में चार मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था. निकहत ने शुक्रवार को ज्योति गुलिया को 10-0 और मैरी कॉम ने रितू ग्रेवाल को 10-0 से मात दे एक दूसरे से भिड़ंत तय की थी.

वहीं 57 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी ने सोनिया लाथेर को 9-1 से हराया. 60 किलोग्राम भारवर्ग में अनुभवी मुक्केबाज सरिता को हार झेलनी पड़ी. सिमरन ने सरिता को 8-2 से मात दी.

मैच के बाद गुस्से में दिखी मैरी

वहीं मैच में जब रेफरी ने मैरीकॉम को विजेता घोषित किया. उसके तुरंत बाद ही मैरी ने निखत जरीन से हाथ मिलाने से मना कर दिया.

Last Updated : Dec 28, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details