नई दिल्ली: युवा भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन महिलाओं की स्कीट में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचने के बाद कहा कि वह फाइनल से पहले काफी 'दबाव' में थी.
चंडीगढ़ की 20 साल की इस निशानेबाज ने कहा, ''फाइनल में मैं काफी दबाव में थी क्योंकि पहली बार मैं सीनियर स्तर के फाइनल में पहुंची थी. मैं उत्साहित थी, दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही थीं, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरे दौर के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया था.''