मुंबई:भारतीय पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने इस साल की शुरुआत में टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाला फेंकने में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ स्वर्ण पदक भी जीता. उन्होंने अगले सीजन में 80 मीटर तक भाला फेंकने का लक्ष्य रखा है.
अगस्त में टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ64 में स्वर्ण पदक जीतने वाले अंतिल ने फाइनल में अपने ही विश्व रिकॉर्ड (62.88 मीटर) को तोड़ते हुए अपने पहले प्रयास में 68.55 मीटर भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता था. अब उनका कहना है कि वह 80 मीटर के निशान तक भाला फेंक सकते हैं.
अंतिल ने अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के पुरस्कार विजेता आधिकारिक पॉडकास्ट 'ए विनिंग माइंडसेट सीजन टू' से कहा, "मुझे लगता है कि मैं 80 मीटर के निशान को आसानी से छू सकता हूं. मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं यह कर सकता हूं."
ये भी पढ़ें-Year Ender: नीरज के ओलंपिक इतिहास से लेकर सुशील की जेल यात्रा तक की दास्तान