नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान): एशियाई खेलों की भारत की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार झेलनी पड़ी. दो बार की विश्व चैम्पियन जापान की मायू मुकाइदा ने विनेश के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की और अगले दौर में जगह बनाई.
जापानी खिलाड़ी ने पिछले साल बुडापेस्ट में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
हालाकि फोगाट अभी भी भारत के लिए पदक जीत सकती है, अगर मोकाइदा फाइनल में पहुंचती है, तो विनेश को रैपचेज सिस्टम के तहत ब्रॉन्ज मेडल के लिए मौका मिलेगा. विनेश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने की अभी भी उम्मीदें जिंदा है.