दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जून में दर्शकों के बिना यूएस पीजीए टूर की वापसी की योजना

गोल्फ के कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला यूएस पीजीए टूर जून में वापसी की योजना बना रहा है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण वो अपने पहले चार टूर्नामेंट दर्शकों के बिना आयोजित करेगा.

US PGA Tour
US PGA Tour

By

Published : Apr 17, 2020, 12:10 PM IST

लॉस एंजेलिस : यूएस पीजीए टूर ने पिछले महीने प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दौर के बाद अपना सत्र निलंबित कर दिया था. उसने पहले 21 मई को वापसी की योजना बनायी थी.

शुरुआत 11 जून से हो सकती है

यूएस पीजीए टूर

टूर्नामेंट के आयोजनों में देरी के कारण कनाडियन ओपन और बार्बासोल चैंपियनशिप रद कर दी गयी है. अगर टूर नई योजना के अनुसार जून में शुरू हो जाता है तो इसकी शुरुआत 11 जून से फोर्ट वर्थ, टेक्सास में होने वाले चार्ल्स स्क्वाब चैलेंज से होगी.

पीजीए टूर के आयुक्त जय मोनाहन ने कहा, ''पीजीए टूर और हमारे वैश्विक समुदाय से जुड़ी स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी. हम तभी अपने टूर्नामेंटों की शुरुआत करेंगे जबकि इसे पूरी तरह सुरक्षित माना जाएगा.''

पीजीए टूर के आयुक्त जय मोनाहन

सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है

हम केवल अपने टूर्नामेंट, भागीदारों और समुदायों के साथ मिलकर काम करते हुए प्रतिस्पर्धा फिर से शुरू करेंगे. अग्रणी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में ऐसा करना सुरक्षित माना जाता है." 2019-20 पीजीए टूर सीजन के लिए अब 14 इवेंट सूचीबद्ध हैं.

रोरी मैक्लरॉय

पूर्व पीजीए चैम्पियनशिप विजेता जस्टिन थॉमस ने कहा कि वो योजना के पक्ष में हैं. "मुझे अच्छा लगता है कि पीजीए टूर ने कुछ बाहर रखा." अगर ऐसा होता है या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि हर किसी की सुरक्षा एक सर्वोच्च प्राथमिकता है. लेकिन उन्होंने हमें एक योजना दिखाने के लिए प्रयास किया है वो बहुत बढ़िया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details