नई दिल्ली :एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन करने वाले एक पत्रकार की मौत भी कतर फीफा विश्वकप में चर्चा का विषय बनी रही. वह खुद को समलैंगिक बताया था. उसे समलैंगिक लोगों के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के लिए कतर में हिरासत में लिया गया था. कहा जा रहा है कि इस अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की फीफा विश्व कप को कवर करने के दौरान मौत हो गयी थी.
बताया जा रहा है कि ग्रांट (48) 9 दिसंबर को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय गिर पड़े थे. वहीं ग्रांट के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि कतर सरकार इस पत्रकार की मौत में शामिल हो सकती है.
हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ग्रांट की मृत्यु अस्पताल में हुई या उसकी मौत अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गयी थी.
ग्रांट के भाई एरिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मेरा नाम एरिक वाहल है. मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूं. मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं. मैं समलैंगिक हूं." "मेरे कारण ही उन्होंने विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी. मेरा भाई स्वस्थ था. उसने मुझे बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई अभी मरा है. मुझे विश्वास है कि वह मारा गया है और मैं उसकी मदद के लिए भीख माँगता हूँ "