दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज ट्यूनीशिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैंपियन फ्रांस को 1-0 से हरा दिया है. फीफा रैंकिंग में फ्रांस की टीम चौथे स्थान पर है. वहीं, ट्यूनीशिया 30वें पायदान पर काबिज है. फ्रांस ने शुरुआती एकादश में नौ बदलाव किए.
जब तक किलियन एम्बापे, एंटोनी ग्रीजमैन और ओस्मान डेम्बेले मैदान पर आते तब तक देर हो चुकी थी. ट्यूनीशिया 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका था. फ्रांस ने इंजरी टाइम में एक गोल जरूर किया, लेकिन ऑफ साइड नियम के तरह अंपायर ने उसे खारिज कर दिया.
हालांकि, जीत के बावजूद ट्यूनीशिया प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया. ट्यूनीशिया चार अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इस हार के बावजूद मौजूदा चैंपियन फ्रांस लगातार तीसरी और कुल 10वीं बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है.
फ्रांस के खिलाफ ट्यूनीशिया ने ली बढ़त
मौजूदा चैंपियन फ्रांस के खिलाफ ट्यूनीशिया ने पहला गोल कर दिया है. उसके लिए कप्तान वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में गोल किया.
फ्रांस और ट्यूनीशिया के बीच पहले हाफ का खेल समाप्त
फ्रांस और ट्यूनीशिया के बीच पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है. दोनों टीमें अब तक एक भी गोल नहीं कर सकी हैं. फ्रांस ने गोल के लिए एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगाया है. वहीं, ट्यूनीशिया के तीन में से दो शॉट टारगेट पर लगे हैं.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
ट्यूनीशिया:अयमेन दाहमेन (गोलकीपर), वाज्दी केचरिडा, मोंटासर ताल्बी, यासिन मरियाह, अली मौलौल, नादेर घांडरी, मोहम्मद अली बेन रोमधने, आइसा लाइदौनी, एलिस स्कीरी, अनीस स्लीमेन, वाहबी खजरी (कप्तान).
फ्रांस: स्टीव मंडंडा (गोलकीपर), एक्सल दिसासी, राफेल वरान (कप्तान), इब्राहिमो कोनाते, एडुआर्डो कामाविंगा, यूसुफ फोफाना, एयू रिलियन टचौमेनी, जॉर्डन वेरेटौट, माटेओ गुएन्डौजी, किंग्सले कोमन, रैंडल कोलो मुनी.