दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो में दाल और परांठा परोसे जाने पर चौंके भारतीय खिलाड़ी, ऐसी दी प्रतिक्रिया

भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम वर्मा ने सोमवार को बताया, "केतलियों की खिलाड़ियों को जरूरत है. उन्हें सुबह गर्म पानी पीना होता है. हमने भारतीय दूतावास से इसका बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है."

tokyo olympic: Food menu for indian players
tokyo olympic: Food menu for indian players

By

Published : Jul 20, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 9:26 AM IST

टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक के खेलगांव में डाइनिंग हॉल में दुनिया भर के व्यंजन परोसे जा रहे हैं जिनमें भारतीय दाल और परांठे भी शामिल है हालांकि भारतीय दल ने उसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रया दी है. वही खिलाड़ियों की गर्म पानी की मांग के मद्देनजर भारतीय दूतावास से 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक केतली मांगी गई हैं.

खेलगांव में कमरों में केतलियां नहीं रखी गई है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण व्यक्तिगत संपर्क न्यूनतम रखने की कवायद में कमरों की सफाई तीन दिन में एक बार होगी.

भारत के अधिकांश खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंच गए और खेलगांव में दो दिन बिता चुके है.

टोक्यो ओलंपिक विलेज में लंच के दौरान वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू

भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम वर्मा ने सोमवार को बताया, "केतलियों की खिलाड़ियों को जरूरत है. उन्हें सुबह गर्म पानी पीना होता है. हमने भारतीय दूतावास से इसका बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है."

एक टीम अधिकारी ने बताया कि कमरे अच्छे हैं लेकिन रविवार से उनकी सफाई नहीं हुई है. इस पर वर्मा ने कहा, "संपर्क न्यूनतम रखने के लिए स्थानीय आयोजन समिति हर तीन दिन में सफाई कराएगी. किसी को रोज सफाई की जरूरत है तो कह सकते हैं. तौलिए रोज बदले जा सकते हैं."

टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने बताया कि उन्हें खाने और अभ्यास की सुविधा से कोई दिक्कत नहीं है. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि देसी खाना बेहतर हो सकता है.

ये भी पढे़ं- प्यार की पिच पर बोल्ड पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी पर आया Rumored Girlfriend का ऐसा रिएक्शन

साथियान ने कहा, "मैने कल दाल और परांठा खाया जो अच्छा था."

वहीं अधिकारी ने कहा, "मैं भारतीयों से कांटिनेंटल या जापानी खाना चखने के लिए कहूंगा. भारतीय खाना औसत है और कई बार कच्चा भी होता है."

वर्मा ने हालांकि कहा, "दूसरे देश में आने पर वहां की संस्कृति को अपनाना चाहिए जिसमें खान पान भी शामिल है. यहां अच्छा भारतीय खाना परोसा जा रहा है. अब जो अपने देश में मिलता है, उससे तुलना नहीं की जानी चाहिए."

अधिकांश खिलाड़ियों को रोज जांच किट दी जा रही है ताकि अभ्यास पर जाने से पहले वो आईओए अधिकारियों को कोरोना जांच के लिए नमूने दे सकें.

Last Updated : Jul 20, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details