टोक्यो: भारत ने टोक्यो ओंलपिक अभियान की शुरुआत कर दी है वहीं पहले दिन तीरंदाजी में भारत की ओर से दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में 663 प्वाइंट्स के साथ नौवां स्थान हासिल किया है.
दीपिका कुमारी पहले हाफ में अच्छी शुरूआत करते हुए 4 स्थान तक गईं लेकिन बाद में वो ज्यादा स्कोर करने में असफल रहीं जिसके चलते दीपिका 72 तीरों के बाद 9वां स्थान हासिल कर सकीं.
दीपिका का फाइनल सेट का स्कोर इस प्रकार है: X-10-9-9-9-7.
अब दीपिका 27 जुलाई को महिला व्यक्तिगत रिकर्व में भुटान की बीटी कर्मा के खिलाफ खेलेंगी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: 2016 से लेकर अब तक, जानिए कैसा रहा है विश्व नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक सफर
इस राउंड में साउथ कोरिया की आन सान ने 680 प्वाइंट स्कोर कर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ-साथ पहला स्थान हासिल किया है.
वहीं दूसरी ओर पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में भारतीय खिलाड़ी अतुन दास, तरुनदीप राय और प्रवीन जाधव भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 बजे से देश का प्रतिनिध्तिव करते दिखेंगे.
टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन दो स्पोर्ट्स, रोइंग और तीरंदाजी का शेड्यूल तय किया गया था. जिसके बाद भारतीय समय अनुसार शाम 04:30 पर ओपनिंग सेरेमनी होगी.