दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीन महीने बाद शुरु होगी टोक्यो ओलंपिक टॉर्च रिले

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी. नौ महीने पहले जब महामारी के कारण ओलंपिक स्थगित किए गए, तब भी रिले यहीं से शुरू होनी थी.

Tokyo Games relay
Tokyo Games relay

By

Published : Dec 15, 2020, 5:41 PM IST

टोक्यो :टोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले शुरू होने में करीब तीन महीने ही रह गए हैं और सवाल अब भी वही है कि कोरोना महामारी के बीच इसका सफल और सुरक्षित आयोजन कैसे कराया जाए.

आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी. नौ महीने पहले जब महामारी के कारण ओलंपिक स्थगित किए गए, तब भी रिले यहीं से शुरू होनी थी.

जापान के तटवर्ती इलाके में स्थित यह शहर दस साल पहले भूकंप और सुनामी में तबाह हो गया था. इसके बाद परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी भी इसने झेली.

टोक्यो ओलंपिक

टॉर्च रिले पूरे जापान में घूमेगी जिसमें 10000 धावक और सैकड़ों अधिकारी भाग लेंगे. इसमें स्थानीय रहवासी शामिल नहीं हैं.

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के उप महानिदेशक यूकिहिको नुनोमूरा ने कहा, "टॉर्च रिले के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. दर्शक, टॉर्च को थामने वाले और अधिकारी सब इसका पालन करेंगे."

रिले 121 दिन तक चलेगी और 859 शहरों से गुजरेगी. ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से शुरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details