दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक की मेजबानी को तैयार है टोक्यो का नया नेशनल स्टेडियम

जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए मुख्य स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इस मुख्य स्टेडियम को नेशनल स्टेडियम नाम दिया गया है.

ओलंपिक
ओलंपिक

By

Published : Nov 30, 2019, 9:20 PM IST

टोक्यो: जापान खेल परिषद ने बताया कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की शुरूआत होने से आठ महीने पहले ही नए नेशनल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत बनाया गया यह स्टेडियम आगामी ओलंपिक के लिए मुख्य आयोजन स्थल में से एक होगा.

देखिए वीडियो

आयोजन समिति और टोक्यो सरकार को सौंपने के लिए शनिवार को इसकी आश्वयक प्रक्रियांए भी पूरी कर ली गई.

स्टेडियम में एथलेटिक्स और फुटबाल के मैच आयोजित किए जाएंगे.

नए नेशनल स्टेडियम में 60 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और जापान के वास्तुकार केंगो कुमार ने इसका डिजाइन तैयार किया है. इसी स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह होगा.

टोक्यो ओलंपिक आयोजन स्थल

स्टेडियम का आधिकारिक उद्घाटन 21 दिसंबर को होगा जबकि इसका अंतिम निर्माण कार्य पिछले सप्ताह गुरुवार को पूरा हो गया और अब केवल इसका अंतिम निरीक्षण ही बाकी रह गया है.

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा जबकि पैरालंपिक खेलों का आयोजन 25 अगस्त से छह सितंबर तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details