दोहा :आईएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर ये साबित हुआ कि विजेता होनो के लिए आपका पहले स्थान पर आना जरूरी नहीं होता.
5000 मीटर की रेस के दौरान दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए.
दरअसल 5000 मीटर की रेस के दौरान गिनी बसाओ के ब्रेमा सुनकर डाबो अपने आखिरी लैप में दौड़ रहे थे. वे क्वालिफाई करने से काफी दूर थे और हालांकि उनकी कोशिश थी कि वे अपना पर्सनल बेस्ट हासिल करें.
VIDEO : दौड़ते-दौड़ते थका एथलीट, विपक्षी खिलाड़ी ने पूरी कराई रेस - ATHELETICS NEWS
आईएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर की रेस के दौरान ब्रेमा सुनकर डाबो ने विपक्षी एथलीट जोनाथन बसबी के बुरी तरह थक जाने पर उनकी मदद की और रेस पूरी कराई.
ये भी पढ़े- बच्चों की कसम खा कर श्रीसंत ने कहा- 100 करोड़ के लिए भी मैच फिक्सिंग नहीं करूंगा
इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने एथलीट को स्टेंडिग ओवेशन दिया. दौड़ खत्म होने के बाद डीबो ने 'कहा कोई भी एथलीट अगर मेरी जगह होता तो यही करता. किसी दूसरे देश के खिलाड़ी की मदद बहुत आम बात है. वे भी मेरी तरह अपने देश का प्रतिनिधत्व कर रहा था. उसने मुझे केवल धन्यवाद कहा.'
दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने देश का प्रतिनिधत्व करने वाले अकेले एथलीट थे, दोनों को वर्ल्ड चैंपियनशिप के खास कोटे के तहत न्योता मिला है. आईएएएफ कुछ देशों को खास न्योता भेजती है वे किसी एक एथलीट को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने भेज सकते हैं भले ही उन्होंने क्वालीफाई न किया हो.