पेरिस: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इस साल के टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के आयोजन को लेकर आईओसी की प्रतिबद्धता को दोहराया है और कहा है कि बीजिंग 2022 शीतकालीन खेलों के लिए तैयारी का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बाक ने टोक्यो ओलंपिक को टालने सम्बंधी अटकलों को सिरे से खारिज किया.
बाक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन बीते साल होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे एक साल के लिए टाल दिया गया. अब इसका आयोजन 23 जुलाई से 24 अगस्त तक होना है.
बीजिंग 2022 शीतकालीन खेलों के बारे में बोलते हुए, आईओसी प्रमुख ने कहा, ''हम कह सकते हैं, एक साल पहले भी सभी आयोजन स्थल तैयार हैं और आयोजकों की तकनीकी तैयारी उत्कृष्ट है.''