हैदराबाद:भारतीय दर्शकों के लिए ओलंपिक में मेडल लाने की उम्मीद की लिस्ट में अतनु दास एक बड़ा नाम हैं. वहीं इस साल अतनु ओलंपिक के लिए अपना सफर शुरू कर चुके हैं.
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. वहीं तीरंदाजी में अगस्त से अभ्यास की बहाली हुई है जब 25 अगस्त को भारतीय महिला और पुरूष रिकर्व तीरंदाज पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान लौटे.
इस साल अर्जुन पुरस्कार पाने वाले अतनु दास ने कहा, "पहले कुछ दिन काफी कठिन थे क्योंकि मार्च में हम शीर्ष स्तर पर अभ्यास कर रहे थे. इतना लंबा ब्रेक हो गया."