दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी: एशियाई चैम्पियनशिप में शिवा थापा की शानदार शुरूआत

शिवा थापा (60 किग्रा) बैंकॉक में जारी एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2019 के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. शिवा अब रिकार्ड चौथा पदक अपने नाम करने से महज कुछ कदम दूर हैं.

THAPA

By

Published : Apr 20, 2019, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शिवा के अलावा 2018 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली लवलीना बोगोहान (69 किग्रा) और माकरान कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दीपक (49 किग्रा) ने अंतिम-8 दौर में जगह बना ली है.

थापा ने कोरिया के किम वोनहो के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की. थापा इससे पहले 2013 में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक जीत चुके हैं. असम के इस मुक्केबाज का अगले दौर में किर्गिस्तान के सैतबेक उलू से सामना होगा. असम की ही लवलीना ने वियतनाम की त्रान थी लिन्ह को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

लवलीना बोगोहान भारतीय मुक्केबाज
सोमवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में लवलीना का सामना चीनी ताइपे की चेन नेन चिन से होगा, जो एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं क्योंकि इन्हीं के हाथों लवलीना को बीते साल नई दिल्ली में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार मिली थी. राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक ने भी इस इलीट इवेंट में अपना अच्छा फार्म जारी रखा है और श्रीलंका के मुतुनका पेदी गेडारा पर 5-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं.

यह भी पढें: एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : नए भार वर्ग में खेलना कड़ी चुनौती: पंघाल

अमित, सरिता रविवार को शुरू करेंगे अपना अभियान

एशियाई चैम्पियनशिप में सभी की नजरें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघल (52 किग्रा) पर रहेंगी, जो कि रविवार को चीनी ताइपे के तू पो वेई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. अमित को सम्भवत: क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन हसनबोय दुस्मातोव (उजबेकिस्तान) से भिड़ना पड़े. अमित आत्मविश्वास लबरेज हैं क्योंकि उन्होंने 2019 सीजन की शुरुआत में स्ट्रांजा कप मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

अमित पंघल भारतीय मुक्केबाज

आशीष (69 किग्रा) और ब्रिजेश यादव (81 किग्रा) भी रविवार को ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. महिला वर्ग में चार बार की एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता सरिता देवी (60 किग्रा) इस टूर्नामेंट में अपने छठे पदक के लिए रविवार को रिंग पर उतरेंगे और उनके सामने होंगी कोरिया की ग्वोन सुजिन.

पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन (51 किग्रा) को भी रविवार को रिंग में उतरना है. निखत इस साल का अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतना चाहेंगी. निखत ने स्ट्रांजा कप में स्वर्ण पदक जीता था. निखत का सामना कम्बोडिया की श्रे पोव नाओ से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details