ताइपे: ताइवान के प्रधानमंत्री सु सेंग चैंग चाहते हैं कि ताइवान की ओलंपिक स्पीडस्केट खिलाड़ी को सजा दी जाए जिसने ट्रेनिंग के दौरान संभवत: चीन की टीम की पोशाक पहनी थी.
शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली ताइवान की चार खिलाड़ियों में से एक हुआंग यू टिंग ने अपने सोशल मीडिया पेज पर 23 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें ऐसा लगा रहा था कि वे चीन की पोशाक में ट्रेनिंग कर रही हैं. सेंट्रल न्यूज एजेंसी (CNA) ने यह जानकारी दी. एजेंसी ने कहा है कि हुआंग ने माफी मांगते हुए वीडियो हटा लिया है.