बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. महिला विश्व कप, पुरुष विश्व कप, आईटीटीएफ फाइनल्स इस साल नवंबर में चीन में आयोजित किए जाएंगे. कोविड-19 के कारण टेबल टेनिस गतिविधियां तकरीबन आधे साल से स्थगित पड़ी हुई हैं.
टेबल टेनिस विश्व कप, फाइनल्स नवंबर में चीन में होंगे आयोजित
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक आईटीटीएफ ने इसे रिस्टार्ट नाम दिया. इस प्लान में नवंबर-2020 में कई टूर्नामेंट्स होने हैं.
दोनों विश्व कप और फाइनल्स चीन में चीन टेबल टेनिस संघ (सीटीटीए) के समर्थन से होंगे. इसका मतलब है कि महिला और पुरुष विश्व कप बैंकॉक, जर्मनी में आयोजित नहीं किए जाएंगे, जैसा कि पहले तय किया गया था.
आईटीटीएफ अध्यक्ष थॉमस वेइकेर्ट ने कहा, "जब से यह महामारी आई है तब से अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस की सुरक्षित वापसी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मैं इस बात से खुश हूं कि आईटीटीएफ में हर किसी की मदद से कई महीनों के बाद हम खड़े होने में और 2020 के अंत से पहले दोबारा वापसी करने में सफल हो रहे हैं."