दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Interview: जी साथियान को कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक की उम्मीद, जानें क्या कहा... - राष्ट्रमंडल खेल

जी साथियान ज्ञानशेखरन, भारत में टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी हैं. उनके अनुभव और खेलने की क्षमता उनको अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा बेहतर बनाती है. साथियान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दरम्यान अपने कई अनुभव शेयर किए.

G Sathiyan Interview  Commonwealth Games 2022  G Sathiyan hopeful of medal  जी साथियान ज्ञानशेखरन  टेबल टेनिस  खेल समाचार  राष्ट्रमंडल खेल  ईटीवी भारत इंटरव्यू
G Sathiyan Interview

By

Published : Jul 21, 2022, 7:24 PM IST

हैदराबाद:जी साथियान भारत के सफल टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 13 पदक जीत चुके हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक शामिल हैं. साल 2018 में उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

इसी साल साथियान एशियन गेम्स में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. साथियान ने क्रोएशिया में यूरोपीय चैंपियन जोर्जिक डार्को पर अपनी जीत से आत्मविश्वास हासिल किया. वह हाल ही में बुडापेस्ट में डब्ल्यूटीटी चैंपियंस में भाग लेने वाले पहले भारतीय बने.

G Sathiyan Interview

जी साथियान ने ओलंपिक में भी भाग लिया था. हालांकि, उनका सपना निचले क्रम के खिलाड़ी सिउ हैंग लैम से मिली हार के बाद समाप्त हो गया था. साथियान के कोच सुब्रमण्यम रमन ने इसको लेकर बहुत विचार-विमर्श किया. जब कोच ने साथियान ने खेल का आत्मनिरीक्षण किया, तब पता चला कि साथियान खेल को लेकर आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. वह पहले से कहीं ज्यादा आत्मविश्वासी हैं.

यह भी पढ़ें:ताइपे ओपन 2022: क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप

परिणाम भी उनकी प्रगति को दर्शाते हैं. साथियान ने क्रोएशिया में यूरोपीय चैंपियन जोर्जिक डार्को को हराया और हाल ही में बुडापेस्ट में डब्ल्यूटीटी चैंपियंस में भाग लेने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया, बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर वे तैयार हैं और पदक जीतने की इच्छा रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details