नई दिल्ली : आज के युग में डिजिटल टेक्नोलॉजी का जमाना है. इस मॉर्डन टाइम में सोशल मीडिया खबरों का अदान-प्रदान करने के लिए जितना अच्छा साधन उतने ही इसके नुकसान भी है. अगर कोई गलत की खबर की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है तो देशभर में खलबली मच सकती है. लेकिन अब स्वीडन अपने देश में सेक्स चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है. इस खबर पर आपको भी नहीं यकीन हो रहा होगा. यह न्यूज बिल्कुल अफवाह की तरह ही लग रही होगी. लेकिन एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रतियोगिता का दावा किया गया है.
सेक्स चैपिंयनशिप के नियम
रिपोर्ट्स के अनुसार स्वीडन में सेक्स चैपिंयनशिप का आयोजन 8 जून से होगा और यह प्रतियोगिता कई हफ्तों तल चलेगी. इसमें 20 देशों के लोगों ने शामिल होने के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है. इसका आयोजन स्वीडन सेक्स फेडरेशन करने जा रहा है. यह सभी प्रतिभागी इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले लोगों को प्रत्येक दिन करीब 6 घंटे की प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी. इस खिलाड़ियों को केवल 45 मिनट का समय खुद को तैयार करने के लिए मिलेगा.