दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्वप्ना बर्मन ने ममता बैनर्जी पर लगाए ये आरोप - स्वप्ना बर्मन

जलपाईगुड़ी में पली-बढ़ी स्वप्ना को कहा गा था कि सॉल्टलेक में स्पोर्ट्स अथॉरिटी के पास जमीन मिलने वाली थी. अब एक साल पूरा हो चुका है और अब भी सिर्फ उनको किराए का मकान ही मिला हुआ है.

swapna

By

Published : Sep 27, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:27 AM IST

कोलकाता : साल 2018 में एशियाई खेलों में एथलीट स्वप्ना बर्मन ने स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने वादा किया था कि स्वप्ना को इनाम के तौर पर घर अपना घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी. लेकिन एक साल के बाद भी मुख्यमंत्री का ये वादा पूरा नहीं हो सका. स्वप्ना आज भी किराए के मकान में रह रही हैं.

जलपाईगुड़ी में पली-बढ़ी स्वप्ना को कहा गा था कि सॉल्टलेक में स्पोर्ट्स अथॉरिटी के पास जमीन मिलने वाली थी. अब एक साल पूरा हो चुका है और अब भी सिर्फ उनको किराए का मकान ही मिला हुआ है.

स्वप्ना बर्मन
एक इवेंट में स्वप्ना ने कहा,"हमने अधिकारियों से कई बार निवेदान किया लेकिन उन्होंने कहा कि फाइनेंस कमेटी ने जमीन देने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि क्या मुख्यमंत्री को ये पता है कि वादा करने के बाद भी मुझे अब तक जमीन नहीं मिली है."उन्होंने आगे कहा कि उनको 10 लाख रुपये और एक किराए का मकान मिला था जिसके लिए वे 4000 रुपये खर्च करती हैं. उन्होंने बताया,"ये चीजें सचमुच निराश करती हैं और मुझे ऐसा लगता है कि मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की दिग्गज विेकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास

उन्होंने 2002 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली आर्चर सोमा बिसवास को उसी वक्त सरकार की ओर से जमीन मिल गई थी. उनके अलावा डोला बैनर्जी (2010 कॉमनवेल्थ गेम्स, स्वर्ण पदक विजेता), टेबल टेनिस खिलाड़ी मोना दास और पॉलोमी घाटक और स्विमर बुला चौधरी (अर्जुन अवॉर्ड विजेता) को भी जमीन इनाम में मिली थी. स्वप्ना ने कहा कि मेरे पक्ष में कोई बात नहीं कर रहा है. पता नहीं उस वादे का क्या हुआ.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details