मुंबईःमहाराष्ट्र के मालाड इलाके में गुरुवार को बेहद चौंकाने वाली घटना घटी. यहां कबड्डी मैच के दौरान 20 वर्षीय छात्र कीर्तिकराज मल्लन की अचानक मौत हो गई. कीर्तिकराज बीकॉम का छात्र था. छात्र को शताब्दी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले को दुर्घटना में मृत्यु के एंगल से मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों का कहना है कि कीर्तिक की मौत की असली वजह क्या है इसका खुलासा होना चाहिए. कबड्डी खेलने के दौरान हुई इस मौत के मामले में कुछ छात्रों ने वीडियो बनाया है. उस वीडियो के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है.
घटना के मुताबिक, मालाड पश्चिम बीएमसी के एक गार्डन में मित्तल कॉलेज की तरफ से कब्बडी का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मित्तल कॉलेज की तरफ से कीर्तिक राज खेल रहा था. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मित्तल कॉलेज और आकाश कॉलेज के बीच मैच खेला जा रहा था. इस बीच जब कीर्तिक, आकाश कॉलेज के खिलाड़ियों के खेमे में डेड लाइन पार उन्हें छूने गया था तभी आकाश कॉलेज के खिलाड़ियों ने उसे पकड़ लिया और कीर्तिक आउट हो गया था. कीर्तिक जब आउट होकर बाउंड्री लाइन के बाहर जा रहा था तभी कीर्तिक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.