न्यूयॉर्क:गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने स्थानीय निवासी कमला हैरिस को कस्टम टीम की जर्सी पेश करते हुए जश्न मनाया जब उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
वॉरियर्स के स्टार स्टीफन करी ने उद्घाटन दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति को वीडियो के माध्यम से जर्सी भेंट की.
ये भी पढ़े: 'निलंबित' मेसी ने बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे के लिए किया अभ्यास, देखिए VIDEO
नए उपाध्यक्ष ने वादा किया कि वो अपने नए कार्यालय में अपने ऑफिस में इस जर्सी को प्रदर्शित करेंगी.
बता दें कि अमेरिका में हाल हीं में जो बाइडेन और कमला हैरिस ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है जिसके बाद गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने एक वीडियो के माध्यम से कमला को जर्सी भेंट की है.
स्टीफन करी वॉरियर्स के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक हैं.
ये 2009 में टीम से जुड़े थे.
ये भी पढ़े:हम मेसी के 2-मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच
तब से लेकर अब तक करी की मौजूदगी में वॉरियर्स की टीम 3 बार एनबीए चैंपियन बन चुकी है वहीं करी को तीन मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (MVP) भी चुना जा चुका है.