नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज 30 जनवरी से हो चुका है. यह एक मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है, जो कि मध्यप्रदेश के अलग-अलग आठ शहरों में 11 फरवरी तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में कई खेलों को शामिल किया गया है. इन खेलों की स्टार एथलीटों में से एक बॉक्सर तमन्ना बेनीवाल एमपी में भी आगामी सीजन में अपना दबदबा जारी रखने की उम्मीद कर रही हैं. बतादें कि तमन्ना हरियाण की रहने वाली हैं. इन्होंने कई सालों तक देश में कुछ बेहतरीन मुक्केबाज दिए हैं और यह चलन अभी भी जारी है. चौथा मेडल जीतने के लिए तमन्ना बेनीवाल अपनी तैयारी कर रही है.
बॉक्सिंग स्टार तमन्ना बेनीवाल अभी मुक्केबाज भिवानी बॉक्सिंग क्लब और हरियाणा में रोहतक के साई केंद्र में प्रशिक्षण ले रही हैं. केआईवाईजी 2022 में 50 किग्रा वर्ग में प्रतियोगिता के लिए तैयार है. उन्होंने यूथ गेम्स में अब तक तीन पदक जीते हैं. तमन्ना ने पुणे में साल 2018 में रजत जीता था. उसके बाद साल 2019 में गुवाहाटी में स्वर्ण पदक हासिल किया और पंचकूला 2021 में गोल्ड मेडल जीता हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण ने तमन्ना के हवाले से कहा है कि 'मैंने केआईवाईजी मध्य प्रदेश के लिए कड़ा प्रशिक्षण लिया है और मैं बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं. खेलो इंडिया सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महान प्रयास है.