हैदराबाद: 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच खेल जगत में इन खबरों में बटोरीं सुर्खियां.
VIDEO : कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें
जापान ओपन में भी भारतीय चुनौती समाप्त. ईटीवी भारत के साथ पुलेला गोपीचंद ने की खास बातचीत. स्पेनिश डिफेंडर अगुस्टिन एटीके में शामिल. आर्सेनल के डिफेंडर साद कोलासिनाक और मेसुट ओजिल पर. खेलों इंडिया का तीसरा संस्करण.
sports
जापान ओपन में भी भारतीय चुनौती समाप्त
इंडोनेशिया ओपन के बाद अब जापान ओपन में भी भारतीय खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी. जापान ओपन में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में जापान की यामागूच्ची के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एक सप्ताह के अंदर यामागुच्ची के सामने सिंधु की ये दूसरी हार है. पीसाई प्रणीत भारत की आखिरी उम्मीद थी वो भी शनिवार को सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं. इसी के साथ भारत की जापान ओपन से चुनौती समाप्त हो गई है.
गुवाहाटी में 18 से 30 जनवरी 2020 तक आयोजित होंगे खेल खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन अगले साल 18 से 30 जनवरी तक असम के शहर गुवाहाटी में किया जाएगा. इन गेम्स में भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का बेहतरीन मौका है. देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "इन खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि इस बार खेलों का आयोजन गुवाहाटी में किया जाएगा. क्रिकेट :
इंग्लैंड ने लिया बेइज्जती का बदला, आयरलैंड को 38 रनों पर किया ढेर इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 143 रनों से जीत हासिल कर ली है. मैच के तीसरे दिन 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई आयरिश टीम महज 38 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के दूसरे दिन एक समय ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड इंग्लैंड को हराकर इस मैच में इतिहास रच सकती है.