हैदराबाद: देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.
कोरोनावायरस का खेलों पर भी हो रहा है असर
चाइना में फैल रहा खतरनाक कोरोना वायरस का असर अब खेलों पर भी पड़ रहा है. इसी वायरस के चलते भारतीय महिला हॉकी और महिला बैडमिंटन टीम का दौरा रद्द हो गया. हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर 14 से 25 मार्च तक चीन दौरा करना था. अब हॉकी इंडिया को इस दौरे के बदले नई विपक्षी टीम की तलाश है. वहीं भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने भी इस खतरनाक वायरस के कारण 11 फरवरी से शुरू हो रही बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. बता दे बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 16 फरवरी तक फिलीपींस में होना है.
ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला होंगी कोराकाकी
ग्रीस की ओलंपिक शूटिंग चैम्पियन एना कोराकाकी ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी. हेलेनिक ओलंपिक कमेटी ने इसकी जानकारी दी है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी टोक्यो ओलंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में होने वाले ओलंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी टॉर्च बियरर होंगी. बता दे कोराकाकी ने 2016 रियो ओलंपिक में ग्रीस का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने देश के लिए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता. उन्होंने 2018 शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
फेडरर और नडाल के बीच केप टाउन में हुआ चैरिटी मैच
दुनिया के दो महान टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के रफाल नडाल के बीच शुक्रवार को केप टाउन स्टेडियम में हुए एक चैरिटी मैच को देखने 51,954 लोग पहुंचे. इस मैच को 'द मैच इन अफ्रीका' का नाम दिया गया था और इसका आयोजन रोजर फेडरर फाउंडेशन ने अफ्रीका के दक्षिणी इलाके में शिक्षा सम्बंधी कार्यों के लिए 10 लाख डालर जुटाने के मकसद से किया था. यह मैच फेडरर और नडाल की अपेक्षाओं से कहीं अधिक साबित हुआ, इस मैच से कुल 35 लाख डालर जुटाए गए. इस मैच को फेडरर ने 6-4, 3-6, 6-3 से जीता.
टोक्यो ओलंपिक में 80 लाख पर्यटक पहुंच सकते हैं जापान
टोक्यो कन्वेंशन एंड विजिटर्स ब्यूरो के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो कोरोनावायरस के खौफ के बावजूद जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 80 लाख विदेशी पर्यटक जापान पहुंच सकते हैं. चीन में अब तक कोरोनावायरस के कारण 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 30 हजार से लोग इस वायरस से प्रभावित बताए जा रहे हैं. टीसीवीबी के डाइरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एवं प्रोमोशन काजूयोमी यामाशीता ने कहा, "ओलंपिक के दौरान 80 लाख विदेशी पर्यटक लंदन पहुंचे थे. हम इस संख्या को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दे पिछले महीने टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने साफ कर दिया था कि कोरोनावायरस के कारण जापान की राजधानी में होने वाले ओलंपिक खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा.
IOA महासचिव ने गांगुली से की खास अपील
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने गांगुली को एक पत्र लिखकर उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनने की अपील की है. टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक जापान में होंगे. पत्र में आईओए महासचिव ने गांगुली से कहा है कि, "करोड़ो लोगों, खासकर युवाओं के लिए आप हमेशा रोल मॉडल रहे हैं. बतौर खेल प्रशासक आपने हमेशा युवा टैलेंट को तराशा है. ऐसे में अगर आप भारतीय दल से जुड़ते हैं, तो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और देश में ओलंपिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा."