हैदराबाद:वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन गई. वहीं दूसरी ओर स्कूल के स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान छात्र के सिर में जैवलिन घुसा गया.
1. वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स ने आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई. पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाली वे पहली महिला बन गई. बता दें कि 43 साल की जैकलीन सीरीज के तीनों मैचों में ये जिम्मेदारी निभाएंगी. इसकी घोषणा के बाद जैकलीन ने आईसीसी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं चाहती हूं कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा महिला अंपायर आगे आएं.
2. फुटबॉलर कागुयोशी मिउरा बने करार पाने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर
52 साल के जापान के पूर्व स्ट्राइकर कागुयोशी मिउरा पेशेवर करार पाने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन गए है. 1990 में जापान के लिए डेब्यु करने वाले मिउरा ने योकोहामा एफसी के साथ अपने करार को आगे बढ़ाया है. 'किंग काजू' के नाम से मशहर कागुयोशी के करियर का ये 35वां सत्र होगा. बता दें कि मिउरा 2017 में सबसे लंबे समय तक पेशेवर फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी बने. इसके साथ ही वे 2017 में ही पेशेवर फुटबॉल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे.
3. स्कूल के स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान छात्र के सिर में घुसा जैवलिन