दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां

देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.

Sports This Week
Sports This Week

By

Published : Jan 17, 2020, 11:20 PM IST

हैदराबाद:वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन गई. वहीं दूसरी ओर स्कूल के स्पो‌र्ट्स इवेंट के दौरान छात्र के सिर में जैवलिन घुसा गया.

1. वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स ने आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई. पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाली वे पहली महिला बन गई. बता दें कि 43 साल की जैकलीन सीरीज के तीनों मैचों में ये जिम्मेदारी निभाएंगी. इसकी घोषणा के बाद जैकलीन ने आईसीसी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं चाहती हूं कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा महिला अंपायर आगे आएं.

वीडियो



2. फुटबॉलर कागुयोशी मिउरा बने करार पाने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर

52 साल के जापान के पूर्व स्ट्राइकर कागुयोशी मिउरा पेशेवर करार पाने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन गए है. 1990 में जापान के लिए डेब्यु करने वाले मिउरा ने योकोहामा एफसी के साथ अपने करार को आगे बढ़ाया है. 'किंग काजू' के नाम से मशहर कागुयोशी के करियर का ये 35वां सत्र होगा. बता दें कि मिउरा 2017 में सबसे लंबे समय तक पेशेवर फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी बने. इसके साथ ही वे 2017 में ही पेशेवर फुटबॉल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे.

3. स्कूल के स्पो‌र्ट्स इवेंट के दौरान छात्र के सिर में घुसा जैवलिन

पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में स्पो‌र्ट्स इवेंट के दौरान एक छात्र के सिर में जैवलिन घुस गया. सिर के अंदर पहुंच गए जैवलिन को निकालने के लिए डॉक्टरों को डेढ़ घंटे की सर्जरी करनी पड़ी. इसके बाद बच्चे की जान तो बच गई लेकिन एक ओर से शरीर पैरलाइज हो गया. बताया जा रहा है कि बच्चा अचानक मैदान के उस हिस्से में आ गया, जहां जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता हो रही थी.

4. पूर्व फुटबॉलर निधिन लाल हुए गिरफ्तार

केरल के पूर्व फुटबॉलर निधिन लाल को प्रॉस्टिट्यूशन पार्लर चलाने के जुर्म में वास्को पुलिस ने गोवा में गिरफ्तार किया था. अनैतिक यातायात अधिनियम और इंडियन पीनल कोर्ट के अंतर्गत निधिन लाल और उनके साथी जोसफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ये दोनों 6 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. बता दें कि गोलकीपर निधिन आई लीग में मुंबई एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी, मिनर्वा पंजाब एफसी जबकि आईएसएल में चेन्नईयिन एफसी के लिए खेल चुके है.

5. ऑस्ट्रेलियन ओपन में में दिख रहा है जंगलों में लगी आग का असर

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में बीते दिनों लगी आग का ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी असर देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान टेनिस प्लेयर डेल्का जकवॉकी तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट पर ही लेट गई. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इससे पहले भी कनाडा की यूजीन बूचर्ड ने भी खराब हवा के कारण सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details